Couchsurfing

3 Steps to use Couchsurfing

Share This Post

आज के समय में सभी लोग अपने दैनिक जीवन से हटकर घूमने-फिरने के लिए समय निकालते हैं. यह एक गलत अवधारणा है कि घूमने के लिए बहुत अधिक रुपयों की ज़रूरत होती है. बहुत सारे लोग हैं जो आज कम बजट में भी घूमने जाते हैं. जिन लोगों को कम बजट में घूमना है उनके लिए Couchsurfing एक बेहतरीन option है. couchsurfing ने travel की पूरी अवधारणा को ही बदल कर रख दिया है. यह उन लोगों को दूसरे घुमने वाले लोगों से जुड़ने का मौका देता है. इससे घूमने वाले यात्रियों को मुफ्त में ठहरने की जगह मिलती है. Travelers को local लोगों से घुलने-मिलने का मौका मिलता है. जिससे सांस्कृतिक आदान-प्रदान और मित्रता बढ़ती है। आज के इस पोस्ट में हम Couchsurfing के बारे में पूरी जानकारी देंगे जिससे आप भी अपनी budget-friendly यात्गारा की शुरुआत कर सकें.

सबसे पहले जानते हैं कि Couchsurfing है क्या?

 

काउचसर्फिंग एक Traveler’s welcoming Network है. यह एक APP के रूप में भी इस्तेमाल किया जाता है और वेबसाइट के रूप में भी. यहाँ एक group या व्यक्ति घूमने वाले व्यक्तियों को फ्री में अपने घर में रहने- खाने की जगह देते हैं. 2004 में स्थापित Couchsurfing पर आज के समय में दुनिया भर में लाखों लोगों उपलब्ध है जो या तो घुमने के शौक़ीन है या घुमक्कड़ लोगों से मिलने के. Couchsurfing एक ऐसा प्लेटफ़ॉर्म है जिसकी मदद से आप local लोगों की नज़रों से उस जगह को देख व उसका अनुभव कर सकते हैं, जो अक्सर hotel में रुकने वाले travelers को  अनुभव नहीं हो सकता. दुनिया भर में आज Couchsurfing का लोग इस्तेमाल कर रह हैं. यूरोप के देशों में यह बहुत popular है. Couchsurfing  की प्रासंगिकता india में भी बढ़ रही है ज़रूरत है तो बस सावधानी की ताकि इसे एक विश्वसनीय platform बनाया जा सके.

 

कैसे करें शुरुआत?

अपने travel के लिए Couchsurfing की मदद लेना चाहते हैं तो आगे की प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हैं-

1. अपनी प्रोफ़ाइल बनाना

Couchsurfing की मदद लेने के लिए सबसे पहले आपको उसपर अपनी Profile बनानी होगी तभी आप बाकी लोगों से जुड़ सकते हैं. profile बनाते हुए इस बात का ध्यान ज़रूर रखें कि जितना सच लिख सके उतना अच्छा होगा. प्रोफाइल बनाते समय अपनी तस्वीर उसपर लगाना न भूलें. इससे बाकी लोगों को आपकी profile पर भरोसा होगा. इसमें आप इमानदारी से अपने बारे में जितना बड़ा लिखेंगे उतना अच्छा होगा जिससे आपके  व्यक्तिगतता, रुचियों और यात्रा अनुभवों का बाकी लोगों को पता चल सकेगा।

couchsurfing

2. Host या Traveler को ढूँढना

Host वह व्यक्ति होता है जिसके पास आप जाकर रुकना चाहते हैं और traveler वह जिसे आप अपने पास रुकने का offer देना चाहते हैं.  Search Bar में जाकर आप जगह का नाम लिखिए जिसमें Host और Traveler दोनों की जानकारी मिल जाएगी. साथ ही उस शहर में Couchsurfers द्वारा कौन-कौन से event हो रहे हैं उसकी भी जानकारी मिलेगी. ध्यान रखें की किसी से भी संपर्क करने से पहले उसकी profile ज़रूर देखें ताकि वह व्यक्ति विशवास योग्य है कि नहीं इसका पता चल सके.

couchsurfing

3. References और Reviews

Couchsurfing एक विश्वास प्रणाली पर निर्भर करता है जो References और Reviews के माध्यम से निर्मित होती है। दोनों Host को Traveler ठहरने के बाद Reference छोड़ना चाहिए ताकि बाकि लोगों को पता चल सके कि जिसकी profile हम देख रहे हैं उसका व्यवहार पहले के लोगों के साथ कैसा रहा. जो दूसरों को निर्णय लेने में मदद करेगी। और बिना References और Reviews पढ़े किसी के पार रुकने या किसी को रखने का न सोचें. जो व्यक्ति नए हैं इसपर वो नए लोगों को मौका दे सकते हैं ताकि दोनों कि profile साथ में develop हो सके.

 

couchsurfing

 

इसी तरह couchsurfing पर और भी पोस्ट देखने के लिए आप subscribe कर सकते हैं ताकि आपको तुरंत update मिल जाए.

Related Web Story-

Why Should we use Couch Surfing……….


Share This Post

Also Read .....

2 Comments

  1. This blog on how to use Couchsurfing in just three steps is extremely helpful! The straightforward guide makes the process seem so much easier and less intimidating for first-time users. I appreciate the detailed breakdown of creating a profile, finding hosts, and sending requests. Your practical tips on making a good impression and ensuring safety are especially useful. Thanks for sharing such an insightful post. Looking forward to more travel hacks and tips from you!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *